Gujarat Exclusive > यूथ > अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, डिस्चार्ज की तैयारी

अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, डिस्चार्ज की तैयारी

0
541

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ऐसे में अब वह घर जाने के लिए तैयार हैं. अभिषेक पिछले 29 दिनों से मुंबई के नानावटी अस्पताल अस्पताल में भर्ती हैं.
अभिषेक बच्चन को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब उनका टेस्ट निगेटिव आ चुका है और वे घर जाने के लिए तैयार हैं.

अभिषेक ने खुद के कोरोना निगेटिव पाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हालांकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें कुछ समय तक होम क्वारंटीन रहना होगा.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के 68 में से केवल 26 अस्पतालों के पास है फायर एनओसी!

बच्चन ने अपने केयर बोर्ड की फोटो शेयर की.
इस बोर्ड पर लिखा है कि वे पिछले 29 दिनों से अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं और अब उनका डिस्चार्ज प्लान पक्का हो गया है.

इंस्टाग्राम पर क्या लिखा

अभिषेक ने कैप्शन में लिखा- मैंने कहा था न!!! डिस्चार्ज प्लान- हां. आज दोपहर मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. आप सभी का मेरे लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे घर वापस जाने को मिल रहा है. मैं नानावटी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों का दिल से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल की. हम उनके बिना ये सब नहीं कर पाते.

 

11 जुलाई को हुए थे भर्ती

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन को हल्के बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों के बाद 11 जुलाई को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ तो उसके रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए.
उसी रात दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था.

अमिताभ औ ऐश्वर्या हो चुके हैं डिस्चार्ज

अमिताभ और अभिषेके के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन में भी कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

ऐश्वर्या और आराध्या जल्द ठीक होकर वापस घर लौट गई थीं.
पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद वे भी घर चले गए.

अब जब अभिषेक बच्चन ठीक हो गए हैं तो उन्हें घर जाने की इजाजत मिल गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें