Gujarat Exclusive > राजनीति > राजस्थान में बात बनने के बाद सीएम गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला

राजस्थान में बात बनने के बाद सीएम गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला

0
866

लंबे समय से जारी राजस्थान में सियासी हंगामा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुर्सी पर छाए संकट का बादल खत्म हो गया है.

जिसके बाद सीएम गहलोत का रुख भी नरम हो गया है. अभी तक सचिन और उनके विधायकों पर हमलावर रुख रखने वाले गहलोत ने कहा कि पार्टी में शांति, भाईचारा, सद्‌भाव बना रहेगा.

जैसलमेर रवाना होने से पहले गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला

जैसलमेर रवाना होने से पहले अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही थी.

लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब लोकतंत्र को बचाने की बारी है.

भाजपा ईडी आयकर, सीबीआई का दुरुपयोग कर चुन-चुनकर बेशर्मी कर रही है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं सचिन पायलट, बात बनने पर छंट सकते हैं संकट के बादल

भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का लगाया आरोप 

बात बनने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर के लिए रवाना हो गए. वहां शाम को विधायक दल की होने वाली बैठक में वह हिस्सा लेने वाले हैं.

उसके बाद वह अपने गुट के सभी विधायकों को कल जयपुर लाएंगे. जैसलमेर रवाना होने से पहले अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है.

धर्म के नाम पर बांटो, चुनाव जीत के आओ भाजपा इस रणनीति के तहत काम कर रही है.

कमेटी से जुड़े लोग नाराज विधायकों की शिकायतें सुनेगी 

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने तीन लोगों की कमेटी बनी है. उनकी कोई शिकायतें होंगी तो वो उनको बता देंगे. पायलट की वापसी पर उन्होंने कहा कि जो लोग आएं हैं वो किस वजह से गए थे, उनसे क्या वादा किया गया था.

उन्हें मुझसे क्या नाराजगी है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस से बगावत के एक महीने बाद सचिन पायलट ने आखिरकार कल रात दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाक़ात किया.

मुलाकात में उन्होंने जिक्र किया कि उनकी नाराजगी मुख्यमंत्री गहलोत है पार्टी से नहीं. बैठक के बाद सहमति का फॉर्मूला निकला और तीन सदस्यों की टीम मामले की सुनवाई करने के लिए बनाई गई है.

बैठक में सचिन ने राज्य सरकार को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होने का भी आश्वासन दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gehlot-on-sachin-pilot/