दुनियाभर में फैले कोरोना महामारी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जिस रूस की कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था, उसका इंतजार खत्म हो चुका है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनके वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया दावा
पुतिन ने ने कहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन को उपयोग के लिए पंजीकृत किया गया है और उनकी बेटी को टीका लगाया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक, मंगलवार को एक सरकारी अधिकारियों की बैठक में पुतिन ने कहा कि वैक्सीन परीक्षण के दौरान ठीक साबित हुई है, जो कोरोना वायरस से स्थायी प्रतिरक्षा प्रदान करती है.
पुतिन की बेटी को लगा टीका
राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि टीका आवश्यक परीक्षणों से गुजरा है. उन्होंने कहा कि उनकी दो बेटियों में से एक को वैक्सीन का टीका दिया गया है और वह अच्छा महसूस कर रही हैं.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “यह वैक्सीन इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और मैं यह दोहरा रहा हूं कि यह सभी सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है.”
दरअसल, कई वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि रूस वैक्सीन को लेकर जल्दबादी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन कोई जादुई गोली नहीं जो पलक झपकते ही कोरोना को खत्म करे दे: WHO
किसे लगेगा पहले टीका
रूसी अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सा कर्मचारी, शिक्षक और अन्य को सबसे पहले टीका लगाए जाएंगे.
उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही रूस बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगा. वहीं अक्टूबर तक रूस के आम लोगों के इस्तेमाल के लिए इसके बाजार में मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है.
दो करोड़ से ज्यादा मामले
मालूम हो कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर दो करोड़ हो गए हैं. संक्रमण के कुल मामलों के करीब दो-तिहाई मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं.
वहीं रूस में करीब नौ लाख कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. रूस में पंद्रह हजार के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, रूस उन देशों में शामिल है जहां पर सबसे अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं.
रूस में प्रधानमंत्री के अलावा कैबिनेट के कुछ अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shot-during-us-president-donald-trumps-press-conference/