Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बेंगलुरु हिंसा के बीच सामने आई हिन्दू-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल

बेंगलुरु हिंसा के बीच सामने आई हिन्दू-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल

0
734

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने की वजह से भड़की हिंसा के बीच मानवता और शांति को जगाने वाली एक तस्वीर सामने आई है.

जिसमें कुछ मुस्लिम नौजवान मानव श्रृंखला बनाकर एक मंदिर के चारो ओर खड़े नजर आ रहे हैं.

इनकी इस कोशिश की वजह से डीजे हल्ली इलाके में मौजूद मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने हिंदू-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल पेश करने वाली इस वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कई युवक और कुछ और स्थानीय लोगों ने मंदिर को मानव श्रृंखला बना कर घेर लिया है.

वीडियो में आप सुन भी सकते हैं कि लोग कह रहे हैं- ‘अल्लाह के वास्ते ऐसा ना करें. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है और लोग इस पहल की तारीफ भी कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से भड़की हिंसा, 3 की मौत, 60 घायल

क्या है पूरा मामला 

दरअसल कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने फेसबुक पर पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी.

जिसके बाद हिंसा भड़क गई. गुस्साए लोगों ने विधायक मूर्ति के घर का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ की.

मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन हंगामा बढ़ता देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

3 लोगों की मौत 60 से ज्यादा लोग घायल 

भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी इस दौरान पुलिस ने आँसू गैस के गोले भी छोड़े इस मामले में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

हिंसक घटना के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोमाई ने कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं.

मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन तोड़फोड़ से समस्या का समाधान नहीं हो सकता.

वहीं इस मामले के बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही साथ पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-scientist-was-told-traitor-of-the-country-now-got-compensation-of-1-30-crores/