Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आजाद ललहारी मारा गया, नाइकू की जगह बना था हिजबुल कमांडर

आजाद ललहारी मारा गया, नाइकू की जगह बना था हिजबुल कमांडर

0
459
  • मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद
  • रियाज नाइकू जगह ललहारी बना था कमांडर
  • हेड कांस्टेबल अनूप सिंह की हत्या में था शामिल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जिले में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी आजाद ललहारी को सुरक्षाबलों ने मारा गिराया. हालांकि इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया.

मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: संजय दत्त कैंसर से ग्रसित, पत्नी बोलीं- यह वक्त भी गुजर जाएगा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजाद ललहारी, रियाज नाइकू के बाद एचएम का मुख्य कमांडर बना था.
वह कश्मीर में मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था.

हेड कांस्टेबल की हत्या में था शामिल

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आजाद ललहारी के खिलाफ छह प्राथमिकी दर्ज थीं.
डीजीपी ने आगे कहा, “वह 22 मई को पुलवामा शहर में हेड कांस्टेबल अनूप सिंह की हत्या में भी शामिल था.”

पुलिस प्रमुख ने कहा कि ललहारी ने हिजबुल के एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में शुरुआत की थी.
इसके लिए उसे सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था.
पीएसए नजरबंदी खत्म करने के बाद वह हिजबुल रैंक में शामिल हो गया था.

गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी.
इसके बाद इलाके में तड़के तलाश अभियान चलाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालांकि गंभीर रूप से घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया.

बारामूला में पेट्रोलिंग टीम पर हमला

उधर जम्मू-कश्मीर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया गया है. बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया.
इस हमले में सेना के एक जवान को चोटें आईं हैं जिसे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

खबरों के मुताबिक, आतंकवादियों ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर ह्यागम में टाइम पास होटल के पास कुछ राउंड फायर किया.
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें