- माजिद मेमन ने मीडिया पर साधा निशाना
- माजिद ने मीडिया पर खड़े किए सवाल
- शरद पवार ने मुंबई पुलिस पर जताया भरोसा
एनसीपी नेता माजिद मेमन ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे, जितना कि वह मरने के बाद हो गए हैं.
माजिद मेमन ने मीडिया में अभिनेता की मौत पर उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर सवाल खड़ा किया है.
वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें: IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच को हुआ कोरोना
एनसीपी नेता माजिद मेमन ने ट्वीट कर कहा, ‘सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितना कि वह मौत के बाद हो गए. मीडिया में वह स्थान जिस पर आजकल वह काबिज हैं, हमारे पीएम या अमेरिका के राष्ट्रपति से कहीं अधिक है.’
Sushant was not as famous during his lifetime as he is after his death. The space in media he is occupying nowadays is perhaps more than our PM or President of US !
— Majeed Memon (@advmajeedmemon) August 12, 2020
मीडिया पर साधा निशाना
पूर्व राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहीं ज्यादा मीडिया का ध्यान अब सुशांत पर है.
उन्होंने कहा, ‘सुशांत के मेरे ट्वीट पर इतना शोर है.
क्या इसका मतलब यह है कि सुशांत अपने जीवन काल के दौरान लोकप्रिय नहीं थे या उन्हें न्याय नहीं मिलना चाहिए था? हरगिज नहीं. गलतफहमी से बचा जाना चाहिए.
ट्वीट किसी भी तरह से अपमान या उसे अपमानित नहीं करता है.’
मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा: शरद पवार
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने भरोसा जताया है.
शरद पवार ने कहा,
‘मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. मैं मुंबई पुलिस को 50 साल से जानता हूं.
जो भी चीजें हो रही हैं और जो भी चर्चाएं की जा रही हैं, वह सही नहीं है.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि किसी ने आत्महत्या कर ली.
लेकिन कोई किसानों की खुदकुशी की चर्चा नहीं कर रहा है.’
शरद पवार ने कहा
‘इन सब चीजों के बाद भी अगर कोई सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग करता है तो मैं उसका विरोध नहीं करूंगा.’
डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग पर शरद पवार ने कहा कि वह अपरिपक्व हैं, मैं उनके बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं.