Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
398

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे. उनके इस आकास्मिक निधन से तमाम लोग स्तब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: आयुष मंत्री श्रीपद नाइक हुए कोरोना वायरस का शिकार

खबरों के मुताबिक राजीव त्यागी की तबीयत आज दिन भर ठीक थी.
हालांकि घर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए.
बेहोशी की हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कांग्रेस में दुख की लहर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है. हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है. राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे. समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना. ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.”

 

अलविदा मेरे दोस्त, चमकते रहे

वहीं कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,

“नि:शब्द! एक सबसे प्यारा दोस्त, एक अन्थक साथी, एक छोटा भाई, एक प्रतिबद्ध कांग्रेसी, खो गया, चला गया, बिछड़ गया. तुम्हारा स्नेह और सुगंध सदा महकेंगे. अलविदा मेरे दोस्त, जहां रहो, चमकते रहो!”

कांग्रेस पार्टी ने कहा, “श्री राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. एक सच्चे कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त थे.  दुःख के इस समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.”

 

टीवी चर्चा में राजीव त्यागी के साथ नजर आने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें