भाजपा के एक नेता ने थाने में बुधवार को पुलिसकर्मियों की तरफ से कथित तौर पर उनकी पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी की थाने में पिटाई की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता घटना के विरोध में थाने पर जमा हो गए. इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.
इगलास विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सहयोगी सत्ताधारी दल से संबद्ध एक व्यक्ति के खिलाफ दायर मामले के सिलसिले में गोंडा थाने गए थे.
जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में @dgpup को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है।
IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 12, 2020
क्या है आरोप?
विधायक का आरोप है कि वह गोंडा थाने पहुंचे तो उनके साथ थानाध्यक्ष ने अभद्रता की और एसओ समेत तीन दारोगा ने मारपीट शुरू कर दी.
घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.
इसके अलावा एएसपी (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है.
अलीगढ़ के आईजी से इस संबंध में शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी गई है.
यह भी पढ़ें : आयुष मंत्री श्रीपद नाइक हुए कोरोना वायरस का शिकार
विधायक राजकुमार सहयोगी का आरोप है कि जब वो थाने गए तब एसएचओ सहित तीन पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की.सहयोगी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दो अगस्त को पार्टी के कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय की संपत्ति विवाद को लेकर सलीम नाम के व्यक्ति ने पिटाई कर दी थी.
सलीम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था.
हालांकि, इसी घटना को लेकर कुछ दिन बाद रोहित के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया.
इसके बाद रोहित इसका विरोध करने गया तो थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया.
रोहित विश्व हिंदु परिषद के सदस्य
सहयोगी ने कहा कि रोहित विश्व हिन्दू परिषद के सक्रिय सदस्य हैं.
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ बेवजह मामला दर्ज किया गया है.
हालात तनावपूर्ण हैं और गोंडा थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए पहुंच गए हैं.
किसी पुलिस अधिकारी ने कोई बयान नहीं जारी किया है.