Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर में पुलिस की टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद एक की हालत नाजुक

जम्मू-कश्मीर में पुलिस की टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद एक की हालत नाजुक

0
426

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर 15 अगस्त से एक दिन पहले आंतकियों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

श्रीनगर से सटे नौगाम में आतंकियों ने आज सुबह पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

आतंकियों को पकड़ने के लिए शुरू सर्च अभियान 

मिल रही जानकारी के अनुसार आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल की टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है.

लेकिन अभी तक कोई आतंकी सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें: आजाद ललहारी मारा गया, नाइकू की जगह बना था हिजबुल कमांडर

इससे पहले भी आतंकियों के खिलाफ हुई थी कार्रवाई

इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबल की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर भंडाफोड़ किया था.

पुलिस टीम पर हमला उस वक्त किया गया जब 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हमले की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी हमले में जैश ए मोहम्मद का हाथ हो सकता है.

बारामूला में पेट्रोलिंग टीम पर हमला

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया गया है. बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया.

इस हमले में सेना के एक जवान को चोटें आईं हैं जिसे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

खबरों के मुताबिक, आतंकवादियों ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर ह्यागम में टाइम पास होटल के पास कुछ राउंड फायर किया.

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-on-covid-situations/