Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नहीं रहे गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल, कोरोना ने ली जान

नहीं रहे गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल, कोरोना ने ली जान

0
725

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच दुखद खबरों के आने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सुरेंद्र गोयल का कोरोना के चलते निधन हो गया है.

सुरेंद्र गोयल ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
सुरेंद्र गोयल विधायक और नगर निगम के चेयरमैन भी रहे.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हजार के पार

27 जुलाई को हुए थे भर्ती

पिछले महीने सुरेंद्र गोयल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसके बाद उन्हें 27 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गोयल निधन के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है.

यूपी कांग्रेस ने जताया दुख

सुरेंद्र गोयल के निधन पर कांग्रेस की यूपी इकाई ने शोक जताया है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “गाजियाबाद के पूर्व सांसद श्री सुरेंद्र गोयल जी का कोरोना के कारण निधन हो गया. वे एक जुझारू नेता थे. पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को दुःख सहने का संबल प्रदान करें.

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाल-बेहाल

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. गुरुवार शाम जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4603 नए मामले सामने आए जबकि 50 और मौतों के साथ गुरुवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2280 हो गया.

इस तरह प्रदेश में ऐक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,709 हो गई है.
उन्होंने बताया कि अब तक 88,786 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,40,775 मामले मिले हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 14 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें