Gujarat Exclusive > देश-विदेश > स्वतंत्रता दिवस: पीएम ने कोरोना वॉरियर्स और शहीदों को किया याद, वैक्सीन पर दी जानकारी

स्वतंत्रता दिवस: पीएम ने कोरोना वॉरियर्स और शहीदों को किया याद, वैक्सीन पर दी जानकारी

0
649

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तोलन किया. पीएम मोदी ने लगातार 7वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कोरोना संकट के दौर में कोरोना वॉरियर्स और शहीद वीर जवानों को सलाम करते हुए की.
उन्होंने कहा, “आज जो हम स्वंतत्र भारत में सांस ले रहे हैं उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे और बेटियों का त्याग, बलिदान और समर्पण हैं. आज ऐसे सभी स्वतंत्र सेनानियों का, आजादी के वीरों का, वीर शहीदों का पर्व है.”

पीएम मोदी ने कहा,

‘आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है.’

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

इस दौरान मोदी ने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है.
ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन.
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.

यह भी पढ़े: वाहन चोर के भाई ने FIR दर्ज कराने वाले युवक के साथ की मारपीट

उन्होंने कहा कि भारत में FDI ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
भारत में FDI में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
ये विश्वास ऐसे ही नहीं आता है.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर क्या बोले

‘नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स को पहचान भी किया जा चुका है.
ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा.’

देश की बेटियों को किया सलाम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने आत्मनिर्भर भारत, लद्दाख में चीन के अहम मुद्दों का भी जिक्र किया.
लाल किले से अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश की बेटियों को भी सलाम किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर सरकार समीक्षा कर रही है.

उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की सही आयु क्या हो, इसके लिए हमने कमेटी बनाई है.
उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र को लेकर भी उचित फैसले लिए जाएंगे.