Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के छोटे भाई का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के छोटे भाई का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

0
852

इस साल के अंत में होने वाले अमेरिकी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं. लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए दुखद खबर आ रही है.

ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया है. 71 वर्षीय रॉबर्ट ट्रंप को एक सफल व्यवसायी के रूप में जाना जाता था.

निधन की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने दुःख व्यक्त किया.

राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यरक्त किया दुःख 

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि “मैं बहुत दुखी मन से बताना चाहता हूं कि मेरा भाई आज रात हमें छोड़कर चला गया.

वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था बल्कि मेरा बेहद अच्छा दोस्त भी था. उनकी बहुत याद आएगी. लेकिन हम दोबारा मिलेंगे.

उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी. रॉबर्ट, आई लव यू ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.”

यह भी पढ़ें: अमेरिका: उपराष्ट्रपति की उम्मीदवार कमला हैरिस को मिला हिलेरी का समर्थन

रॉबर्ट ट्रंप का सफल व्यवसायी के रूप में मजबूत पकड़

सफल व्यवसायी के तौर पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले रॉबर्ट ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति का काफी करीबी बताया जा रहा है.

शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप बीमार भाई से मुलाकात करने के लिए न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल गए थे.

वह एक बार अपने छोटे भाई का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरे जीवन में रॉबर्ट इकलौता ऐसा लड़का है जिसे मैं हनी कहकर बुलाता हूं.

इवांका ने भी ट्वीट कर व्यक्त किया दुख 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी अपने चाचा के निधन पर दुख का इजहार किया उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं. आप हमेशा हमारे दिल और प्रार्थना में हैं.”

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में ये नहीं बताया गया कि रॉबर्ट ट्रंप को किस बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शुक्रवार को अस्पताल जाने से पहले ट्रंप ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे. लेकिन उनके लिए यह मुश्किल वक्त है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pranb-mukherjee-condition-remain-critical/