Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना Report: देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 55 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 876 की मौत

कोरोना Report: देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 55 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 876 की मौत

0
612

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों
में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है.

अगस्त महीने के शुरूआत से ही देश में  60 हजार के करीब
नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

आज देश में 55 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि 876 लोगों की कोरोना की वजह से मौत दर्ज की गई है.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में
बीते 24 घंटों में कुल 55,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जबकि इस दौरान 876 लोगों की मौत हो गई.

जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख के पार पहुंच गई है.

वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 51 हजार के पार पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: भाटिया ब्रदर्स: IAS बड़ा भाई रिटायर, IPS छोटा भाई बना DGP

एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि 

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या
बढ़कर 27 लाख 2 हजार 743 हो गई है. जिसमें से कुल 6,73,166 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं.

जबकि 19 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है. वहीं इस वायरस की वजह से देश में अबतक कुल 51 हजार 797 लोगों की मौत हो गई है.

भारत में दर्ज हो रहे है एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले 

देश में कोरोना मामलों की संख्या में इजाफा दर्ज होने का सिलसिला जारी है. एक दिन में दर्ज होने वाले नए संक्रमितों के मामले में भारत पहले पायदान पर पहुंच चुका है.

कोरोना से सबसे प्रभावित देशों की लिस्ट में पहले और दूसरे पायदान पर जगह बनाने वाले अमेरिका और ब्राजील में भी भारत के मुकाबले नए मामलों की संख्या में कमी दर्ज की गई है.

भारत में आज जहां 55 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं में 40 हजार से ज्यादा और ब्राजील में 23 हजार से ज्यादा  नए मामले दर्ज किए गए हैं.

देश में बढ़ते कोरोना नए मामलों की संख्या के मुताबिक जल्द ही भारत अमेरिका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ सकता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/80-k-covid-cases-in-gujarat-so-far/