Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनाव आयुक्त के पद से अशोक लवासा का इस्तीफा, बनेंगे ADB के उपाध्यक्ष

चुनाव आयुक्त के पद से अशोक लवासा का इस्तीफा, बनेंगे ADB के उपाध्यक्ष

0
493
  • जनवरी 2018 में बने थे चुनाव आयुक्त
  • कार्यकाल पूरा किए बिना दिया त्याग पत्र
  • हरियाणा कैडर के हैं पूर्व IAS अधिकारी

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह जल्द ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

लवासा चुनाव आयोग का अगला प्रमुख बनने की कतार में थे. सूत्रों ने बताया कि लवासा ने राष्ट्रपति भवन को अपना इस्तीफा भेज दिया और 31 अगस्त को उन्हें कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने बताया कि वह कुछ समय में फिलीपीन स्थित एडीबी में पद ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ें: पीएम केअर्स फंड पर भाजपा की सफाई, ‘2000 करोड़ के वेंटिलेटर खरीदे गए’

2018 में बने थे चुनाव आयुक्त

पूर्व वित्त सचिव लवासा ने 23 जनवरी 2018 में चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था.
सुनील अरोड़ा के बाद उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त कमान मिलनी थी, लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना त्याग पत्र दे दिया.
लवासा के इस्तीफा देने से उनकी जगह अब सुनील चंद्रा कतार में शामिल हो गए हैं.

हरियाणा कैडर के पूर्व आईएएस

लवासा हरियाणा कैडर के (1980 बैच) के रिटायर्ड  IAS अधिकारी हैं.
उनके पास ऑस्ट्रेलिया में दक्षिणी क्रॉस यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री है.
साथ ही उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमफिल किया है.
उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में बीए आनर्स और अंग्रेजी साहित्य में स्नात्कोत्तर की डिग्री पूरी की है.
अशोक लवासा पूर्व में भारत के केंद्रीय वित्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव और नागर विमानन मंत्रालय के सचिव सहित कई वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं.

ADB में वाइस प्रेसीडेंट का पद 3 साल के लिए होता है, जिसे 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
ADB में प्रेसीडेंट पद मैनेजमेंट का हेड होता है.
मैनेजमेंट टीम में 6 वाइस प्रेसीडेंट होते हैं. लवासा के पास सिविल सर्विस का लंबा अनुभव है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें