Gujarat Exclusive > राजनीति > सुशांत केस की CBI से जांच कराने का मामला, संजय राउत का शायराना अंदाज में तंज

सुशांत केस की CBI से जांच कराने का मामला, संजय राउत का शायराना अंदाज में तंज

0
811

दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. कोर्ट ने अपने फैसले में पटना में दर्ज हुई एफआईआर को सही माना है.

इतना ही नहीं कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सीबीआई जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस एक बार फिर से आमने सामने आ गई है.

इतना ही नहीं सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.

संजय राउत का शायराना अंदाज में तंज

कल शिवसेना सांसद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा था कि मुंबई पुलिस मामले की सही दिशा में जांच कर रही थी. लेकिन कोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया है महाराष्ट्र सरकार उसके साथ है.

कोर्ट के फैसले के एक दिन बाद राउत ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट किया.

राउत ने फैसले के एक दिन बाद लिखा- “उनसे कहना की.. किस्मत पे इतना नाज ना करे.. हमने बारिशों मे भी जलते हुए मकान देखे है…” जय महाराष्ट्र!!

यह भी पढ़ें: सुशांत केस CBI से जांच कराने पर शरद पवार का तंज, कहा- दाभोलकर जैसा हाल न हो

कोर्ट के फैसला के बाद गरम हुई सियासत

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद महाराष्ट्र भाजपा नेता किरीट सोमैया ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख और पुलिस कमिश्नर से इस्तीफा की मांग की है.

उन्होंने कहा कि फैसले के बाद सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा लेकिन मुंबई पुलिस जांच में गड़बड़ी कर रही थी.

इसलिए पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और गृहमंत्री को फौरन अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

संजय राउत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

भाजपा नेता की इस मांग शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की कड़ी प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस मामले का सही तरीके से जांच कर रही थी.

अगर इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है. कितनी भी बड़ी या छोड़ी गलती हो कानून से बड़ा महाराष्ट्र में कोई नहीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbi-will-investigate-sushant-case-supreme-court-verdict/