Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुशांत मामले को लेकर एक्शन में CBI, रसोइया नीरज से पूछताछ का सिलसिला शुरू

सुशांत मामले को लेकर एक्शन में CBI, रसोइया नीरज से पूछताछ का सिलसिला शुरू

0
1292

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई की टीम एक्शन में आ गई है.

दिल्ली से मुंबई पहुंची पांच लोगों की टीम ने पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम जांच की शुरूआत उनके घर से करेगी जहां वह 14 जून को मृत मिले थे.

दिल्ली से मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम

सीबीआई की ओर से दिल्ली से पांच लोगों की टीम गुरुवार को मुंबई पहुंच गई. आज सीबीआई अधिकारियों ने सांताक्रूज में स्थित एयरफोर्स फैसिलिटी में एक अहम बैठक भी किया.

टीम ने सुशांत सिंह मामले से जुड़े एक अज्ञात व्यक्ति को गेस्टहाउस लेकर आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सुशांत केस की CBI से जांच कराने का मामला, संजय राउत का शायराना अंदाज में तंज

अज्ञात संदिग्ध से की जा रही है पूछताछ

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सुशांत मामले की चांज सीबीआई करेगी. मुंबई पहुंची सीबीआई की इस टीम से जुड़े एक अधिकारियों ने साफ किया कि वह मौत के मामले में किसी भी संदिग्ध को तब तक गिरफ्तार नहीं करेंगे जब तक कि उसके खिलाफ हमारे हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगता.

इतना ही नहीं टीम सुशांत के आवास पर क्राइम सीन की फिर से जांच करेगी.

सुशांत के रसोइये नीरज से पूछताछ शुरू

मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह के रसोइये नीरज से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है.

आत्महत्या वाले दिन नीरज ने सुशांत को जूस पीने के लिए दिया था. बिहार और मुंबई पुलिस भी नीरज से पूछताछ कर चुकी है.

सूत्रों से ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि सीबीआई की टीम जल्द ही सुशांत मामले में शामिल रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sharad-pawars-stance-on-sushant-case-being-investigated-by-cbi-said-do-not-be-like-dabholkar/