Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना काल में चुनाव को लेकर EC ने जारी किए गाइडलाइंस, ऑनलाइन होगा नामांकन

कोरोना काल में चुनाव को लेकर EC ने जारी किए गाइडलाइंस, ऑनलाइन होगा नामांकन

0
428

कोरोना महामारी के बीच चुनावों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग ने स्थिति साफ कर दी है. कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी किया है.
गाइडलाइंस के मुताबिक अब प्रत्याशियों को अपना नामांकन ऑनलाइन दाखिल करना होगा.
चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान फेस मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

बिहार में होने हैं चुनाव

मालूम हो कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां बिहार में चुनाव के लिए तैयारी में जुटी चुकी हैं.
साफ है कि आयोग इस चुनाव के लिए पूरी तैयारी में है.
गाइडलाइन में कहा गया है कि डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं.
गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना: जलविद्युत संयंत्र में भीषण आग, अब तक निकाले गए 6 शव

ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी कर बताया कि इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.
वहीं ऐसा पहली बार होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा.
इसके अलावा उम्मीदवारों को नामांकन भी ऑनलाइन ही दाखिल करना होगा.

चुनाव आयोग ने कहा है कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति होगी.

चुनाव आयोग ने इलेक्शन के दौरान कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सावधानियां बरतने की भी बात कही है.
फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, पीपीई किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जाएगा.

कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए वोटर रजिस्टर नियुक्त करने के लिए सभी मतदाताओं को हाथ के दस्ताने (ग्लव्स) प्रदान किए जाएंगे.
मतदाताओं को ईवीएम मशीन में वोटिंग से पहले दस्ताने दिए जाएंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/demand-to-remove-shashi-tharoor-from-the-parliamentary-committee-on-it-affairs/