Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में 30 लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

भारत में 30 लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

0
653

भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

वहीं इस दौरान 945 लोगों की मौतें हो गई.
इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 55,794 हो चुकी है.

रिकवरी रेट 75 फीसदी के ऊपर

एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 97 हजार हो गई और 22 लाख 22 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

वहीं मृत्यु दर गिर कर 1.87% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 23% हो गई है.
इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 75% हो गई है.

7 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट

ICMR के मुताबिक, 21 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 45 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
इनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

दुनिया से भारत की तुलना

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.
अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 50,421 और 31,391 नए मामले आए हैं.
इससे पहले भारत में 19 अगस्त को रिकॉर्ड 69,652 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें