Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान की नापाक हरकत पर BSF का धावा, 5 घुसपैठियों को मार गिराया

पाकिस्तान की नापाक हरकत पर BSF का धावा, 5 घुसपैठियों को मार गिराया

0
490

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पांच घुसपैठियों को मार गिराया है. पंजाब के तरन तारन में पांच पाकिस्तानी सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी बीएसएफ की 47 बटालियन ने पांचों को मार गिराया.

तरन तारन के खेमकरन में पाकिस्तान के पांच घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया.
बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है.
खेमकरन तरन तारन में आता है और यह बॉर्डर से सटा इलाका है.
बताया जा रहा है कि इनमें से एक के पास असॉल्ट राइफल भी मिली है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश

सीमा पार से आतंकियों को लगातार भारत में भेजा जाता है.
सेना की मुस्तैदी के चलते आतंकी संगठनों के मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है.
पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर चुके हैं.

स्मगलिंग का भी शक

मारे गए आतंकियों के बारे में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे कही स्मगलिंग की कोशिश तो नहीं कर रहे थे.
पंजाब में नशे का कारोबार काफी बड़े स्तर पर फैला हुआ है.
राज्य का युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है.
नशे की ज्यादातर खेप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आती है.


इसपर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद नशे के सौदागर युवाओं को मौत बांट रहे हैं.

4 किलो हेरोइन हुई थी बरामद

फाजिल्का में शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों ने बीओपी मुहार सोना बीओपी के पास एक खेत से चार किलो हेरोइन बरामद की थी. राजू तिरके कंपनी कमांडर 96 बटालियन बीएसएफ रामपुरा ने बताया कि वह जीरो लाइन पर साथी कर्मचारियों के साथ भैणी गांव मुहार जमशेर के पास मौजूद थे.
इस दौरान उन्होंने एक खेत से पाकिस्तान की ओर से फेंकी 4.25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें