Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में गणेश चतुर्थी की धूम, राष्ट्रपति और पीएम ने दी शुभकामनाएं

देश में गणेश चतुर्थी की धूम, राष्ट्रपति और पीएम ने दी शुभकामनाएं

0
1190

आज देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. देश भर में लोग इस पर्व को कोरोना संकट के बीच सच्ची श्रद्धा और भक्ति से लोग मना रहे हैं. हालांकि कोरोना का असर इस उत्सव में नजर आ रहा है. महाराष्ट्र का यह सबसे बड़ा त्योहार है और यहां कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में सबसे ज्यादा हैं. हालांकि लोग घर बैठे भी भगवान गणेश के दर्शन कर रहे हैं.

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी है.

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने कोरोना से जूझ रहे लोगों को दिया एक और झटका

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पर्व पर कोरोना संकट खत्म होने की कामना की है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया,

“गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है. मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं.”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा,

‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई. भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर बना रहे. हर तरफ खुशी और समृद्धि बनी रहे. गणपति बाप्पा मोरया.’

गृहमंत्री अमित शाह ने भगवान गणेश की तस्वीर शेयर करते हुए समस्त देशवासियों को बधाई दी है.

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भगवान गणेश की तस्वीर शेयर करते हुए मंगल कामना की है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा,

‘मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है. आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.’

क्यों मनाते हैं यह त्योहार

भगवान गणेश को देवताओं में प्रथमपूज्य माना जाता है.
कोई भी शुभ काम हो, बिना उनकी पूजा के वह पूरा नहीं होता है.
मान्यता है कि भाद्रपद की चतुर्थी को गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन गणेश चतुर्थी त्योहार मनाया जाता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें