पाकिस्तान ने खुद को एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने के लिए ही सही लेकिन उसने पहली बार कबूल किया है कि मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम उसके दश में शरण लिए हुए है.
दरअसल पाकिस्तान ने खुद को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर करने के लिए 88 आतंकी समूहों और आतंकवादियों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसमें पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में सत्र की 91% बारिश दर्ज, राज्य में दो दिनों तक रेड और ऑरेंज अलर्ट
यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने इस बात को कबूल किया है कि दाऊद उसके घर में छिपा बैठा है.
पाकिस्तान द्वारा जारी सूची के मुताबिक दाऊद कराची के क्लिफ्टन इलाके के व्हाइट हाउस में रहता है.
मालूम हो कि पाकिस्तान अब तक दाऊद के अपने यहां होने की बात से इनकार करता रहा है.
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
मुंबई बम ब्लास्ट के पीछे दाऊद इब्राहिम रहा था.
उसने 1993 में मुंबई में बम धमाके करवाए थे जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.
मुंबई धमाके के बाद वह परिवार सहित वह मुंबई से भाग गया.
दाऊद का नाम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है.
पाकिस्तान की कोशिशें तेज
पाकिस्तान खुद को एफएटीएफ की ग्रे सूची से निकालने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है.
इमरान सरकार की ओर से आतंकी संगठनों पर बैन का आदेश 18 अगस्त को जारी किया गया था.
पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम समेत हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों और आतंकी संगठनों पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं.
साथ ही उनकी सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है.
यहां तक की उनकी विदेश यात्रा पर भी बैन लगा दिया गया है.
इसमें हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों का नाम भी शामिल है.