Gujarat Exclusive > राजनीति > दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस, आज होने वाली CWC बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा

दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस, आज होने वाली CWC बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा

0
1467

आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद को छोड़ने की घोषणा कर सकती हैं.

बीते कुछ समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की मांग दबी जुबान में चल रही थी.

लेकिन कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को खत लिखकर साफ कर दिया कि अब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस

जहां एक तरफ कुछ कांग्रेसी नेता मान रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गांधी परिवार के कंधे पर रहनी चाहिए वहीं कुछ कांग्रेस के नेता इस अहम पद को गैर गांधी के हाथ में देने की वकालत कर रहे हैं.

बीते दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को लिखे खत में कांग्रेसी नेताओं ने साफ कर दिया कि पार्टी नेतृत्व में बड़े पैमाने पर बदलाव होना चाहिए.

माना जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर ही चर्चा होने वाली है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया को लिखा खत, पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग

राहुल गांधी अगर करेंगे इनकार तो इन नामों पर होगी चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर सोनिया गांधी अपने पद को छोड़ने का ऐलान करती हैं. तो एक बार फिर से राहुल गांधी को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

लेकिन राहुल पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद अब गांधी परिवार के अलावा किसी गैर गांधी के हाथ में होनी चाहिए ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल एक बार फिर से इस पद को स्वीकार करने से इनकार कर देंगे.

इस मौके पर प्रिंयका गांधी, मनमोहन सिंह और सुशील शिंदे के साथ ही साथ मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर चर्चा हो सकती है.

पत्र में की गई मांग

गौरतलब है कि 23 कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखकर मांग की थी कि सीडब्ल्यूसी में फिर से चुनाव कराया जाए और नए सिरे से जिम्मेदारी तय की जाए.

इतना ही नहीं अंतरिम को हटाकर पूर्णकालिक अध्यक्ष की व्यवस्था करने की मांग की गई है.

खत में यह भी मांग की गई है एक ऐसे नेतृत्व का गठन किया जाए जिसमें लोग एक्टिव हों इतना ही नहीं इसमें जोर दिया गया है कि आखिर क्या वजह से युवाओं के बीच से कांग्रेस की लोकप्रियता खत्म क्यों हो रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/only-rahul-gandhi-can-save-congress-sanjay-nirupam/