Gujarat Exclusive > राजनीति > बगावती पत्र लिखे जाने पर नाराज राहुल गांधी, भाजपा से सांठगांठ का आरोप

बगावती पत्र लिखे जाने पर नाराज राहुल गांधी, भाजपा से सांठगांठ का आरोप

0
1340

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जमकर हंगामा हो रहा है. बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हो रही है. उससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस अब दो हिस्सों में बंटती हुई नजर आ रही है.

बैठक की शुरूआत में सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताकर साफ कर दिया कि वह अब इस पद पर नहीं रहना चाहती.

वहीं सोनिया गांधी के खेमे ने 23 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के उस खत पर हमला बोला जिसमें नेतृत्व में बदलाव की मांग की गई थी.

राहुल ने भाजपा से सांठगांठ का लगाया आरोप

मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर लिखे गए पत्र के टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी जब मध्य प्रदेश और राजस्थान में पैदा हुए सियासी संकट का सामना कर रही थी और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमार चल रही थी.

ऐसे वक्त पर क्यों लिखा गया इतना ही नहीं उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पत्र मीडिया में कैसे पहुंच गया.

उन्होंने पत्र के लिखे जाने पर बीजेपी के सांठगांठ का भी आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: राहुल का मोदी सरकार पर तंज, 1 नौकरी, एक हजार बेरोजगार, क्‍या कर दिया देश का हाल

राहुल के आरोप के बाद सिब्बल और गुलाम नबी आजाद का पलटवार

राहुल के इस आरोप के बाद बैठक में जमकर हंगामा हुआ जहां एक तरफ गुलाम नबी आजाद ने पत्र की टाइमिंग का जवाब देते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की वहीं उन्होंने दावा किया कि पत्र लिखे जाने के मामले में अगर बीजेपी के सांठगांठ का मामला सामने आता है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं.

वहीं इस मामले को लेकर खत लिखने वाले कपिल सिब्बल ने फौरन ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा कि हर मौके पर पार्टी के साथ खड़े रहने के बावजूद भी हमारे ऊपर भाजपा के साथ मिलने का आरोप लग रहा है.

जहां एक तरफ कुछ कांग्रेसी नेता मान रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गांधी परिवार के कंधे पर रहनी चाहिए. वहीं कुछ कांग्रेस के नेता इस अहम पद को गैर गांधी के हाथ में देने की वकालत कर रहे हैं.

बीते दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को लिखे खत में कांग्रेसी नेताओं ने साफ कर दिया कि पार्टी नेतृत्व में बड़े पैमाने पर बदलाव होना चाहिए.

लेकिन जिस तरीके की चर्चा इस बैठक में चल रही है उससे साफ हो जाता है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अब दो हिस्सों में बंटती हुई नजर आ रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-cwc-meeting-sonia-gandhi-said-replace-the-process-of-replacing-me/