Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 50 लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 50 लोगों के दबे होने की आशंका

0
1004

बारिश के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के महाड में पांच मंजिला इमारत ढह गई है. मलबे में करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल राहत-बचाव का कार्य जारी है.

एनडीआरएफ ने कहा कि आज करीब छह बजकर 50 मिनट पर रायगढ़ जिले के महाड तहसील के काजलपुरा इलाके में एक इमारत गिर गई. करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
एनडीआरएफ की 3 टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना

घटना काजलपुरा इलाके की बताई गई है.
फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

रायगड जिले की घटना

शुरुआती जानकारी के मुताबिक रायगड जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई है.
हालांकि माना जा रहा है कि इसमें दबे लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है.
फिलहाल मौके पर पर्याप्त टीम पहुंची हुई है. लाइट आदि के भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.

सीएम ने ली जानकारी

वहीं महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस की तरफ से इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा गया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर वहां के विधायक और कलेक्टर से निधी चौधरी से बात की है और घटना को लेकर जानकारी मांगी है.
उन्होंने आश्वस्त किया है कि लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए सभी जरूरी काम तेजी से किए जा रहे है.

 

मुख्यमंत्री ने कहा, ”सीएम उद्धव ठाकरे ने विधायक भरत गोगावले और कलेक्टर निधि चौधरी से बात की है. उन्होंने महाड में इमारत गिरने की जानकारी ली.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें