Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पुलवामा हमला: NIA की 13,500 पन्नों की चार्जशीट में मसूद अजहर समेत 20 के नाम

पुलवामा हमला: NIA की 13,500 पन्नों की चार्जशीट में मसूद अजहर समेत 20 के नाम

0
467

2019 फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को अपनी 13,500 पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल की. इस चार्जशीट में पाकिस्तान की आतंकी साजिश का पूरा कच्‍चा चिट्ठा है. चार्जशीट में पाकिस्तान में छिपे बैठे हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 20 को आरोपी बनाया गया है.

आरोप पत्र में मारे गए और गिरफ्तार किये गए सात-सात आतंकवादियों और चार भगोड़ों का भी नाम है.

यह भी पढ़ें : सुशांत केस: AIIMS के 4 डॉक्टरों की फॉरेंसिक टीम मुंबई पहुंची

एनआईए ने चार्जशीट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ असगर को आरोपी बनाया है. इसके अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से सक्रिय अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं.
ये सभी नाम अब तक गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के अलावा शामिल किए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार एनआईए ने चार्जशीट में बताया है कि हमले में इस्तेमाल किया गया RDX पाकिस्तान से घाटी में लाया गया था.

खबरों के मुताबिक एजेंसी ने चार्जशीट में सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के साथ मजबूत केस बनाया है.
इसमें उनकी चैट, कॉल डिटेल्स आदि शामिल हैं जो हमले में उनकी भूमिका की पुष्टि करते हैं.

पुलवामा हमले 40 जवान हुए थे शहीद

पिछले साल फरवरी के महीने में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था.
इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
इस हमले का जवाब भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर दिया था.
इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में छिपे कई आतंकवादी मारे गए थे.
उनके कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया था.
हालांकि पाकिस्तान लगातार इस सर्जिकल स्ट्राइकल से इनकार करता रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें