Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए UP पंचायती राज मंत्री, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए UP पंचायती राज मंत्री, ट्वीट कर दी जानकारी

0
449
  • उत्तर प्रदेश में बढ़ा कोरोना का आतंक
  • कोरोना की चपेट में आए पंचायची राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
  • अब तक 9 मंत्री हो चुके हैं कोरोना का शिकार
  • दो मंत्रियों की कोरोना की वजह से मौत 

पूरे भारत के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जानकारी मिल रही है कि योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी कोरोना की चपेट में आ गए है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी.

ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आने के बाद पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.”

कुल 9 मंत्री हो चुके हैं कोरोना का शिकार 2 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच अबतक कुल 9 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, धरम सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी के साथ ही साथ अब पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का भी नाम शामिल हो गया है.

कमल रानी और चेतन चौहान का नाम शामिल है. जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग

देश में बढ़ा कोरोना का कहर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक आज एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज किया गया है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं इस दौरान एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि इस वायरस की वजह से आज दर्ज होने वाली मौत के बाद मरने वालों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है.
(Corona news)

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-corona-infects-32-lakh-67-thousand-new-casesregistered/