- कोरोना की चपेट में आए असम के पूर्व CM तरुण गोगोई
- असम के साथ ही साथ देश में बढ़ा कोरोना का खतरा
- 2021 में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर गोगोई कर रहें लगातार यात्रा
देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना कहर के बीच कई नेता भी इसका शिकार हो चुके हैं. वहीं कुछ नेताओं की इसके चपेट में आने की वजह से मौत भी हो चुकी है.
इस बीच जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.
ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ट्वीट कर लिखा-तरुण गोगोई ने ट्वीट कर लिखा- मेरी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है. जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए, उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए.
कांग्रेस की खोई हुई जनाधार को हासिल करने के लिए कर रहे हैं दौरा
गौरतलब है कि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी को लेकर तरुण गोगोई इन दिनों लगातार यात्रा कर कांग्रेस की खोई हुई जनाधार को एक बार फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
2016 में भाजपा असम में सरकार बनाने में कामयाब हुई थी उससे पहले गोगोई 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए UP पंचायती राज मंत्री, ट्वीट कर दी जानकारी
देश में बढ़ा कोरोना का कहर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक आज एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज किया गया है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई है.
जबकि इस वायरस की वजह से आज दर्ज होने वाली मौत के बाद मरने वालों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-china-news/