Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में दोगुने होंगे कोरोना टेस्ट

सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में दोगुने होंगे कोरोना टेस्ट

0
450

देश की राजधानी दिल्ली में कमोबेस कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में रोजाना टेस्टों की संख्या को दोगुना किया जाएगा.
साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उनका लक्ष्य राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े को शून्य पर ले आना है.
आज सीएम केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस की और प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ मुख्यालय में पहली बार हुए नतमस्तक

सीएम केजरीवाल ने कहा,

‘अभी रोजाना 20 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं, अगले एक हफ्ते में 40 हज़ार किए जाएंगे. कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी नज़र आ रही है. 17 अगस्त के बाद से नए मामले 1200-1400 के आसपास घूम रहे हैं. कल शाम की रिपोर्ट में 1544 नए मामले सामने आए हैं. आज शाम को जो रिपोर्ट जारी की जाएगी उसमें 1693 नए मामले आएंगे. रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है.’

सीएम केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में डेथ रेट 1.4 है, जोकि देश में सबसे कम है.

दिल्ली में बाहर से आ रहे मरीजों की संख्या बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 2900 मरीज़ दिल्ली के हैं जबकि 800 मरीज़ बाहर के हैं.
उन्होंने कहा कि स्थिति अभी भी नियंत्रण में है. सीएम के अनुसार दिल्ली में कुल 14,130 बेड्स हैं  जिनमें से 10,448 खाली हैं. इसके अलावा एम्बुलेंस भी पर्याप्त हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को लक्षण होने और जरूरत पड़ने पर पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतेजाम उनके घर पर किया जाएगा.

12 हजार के करीब सक्रिय केस

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक लाख 64 हजार को पार कर चुके हैं.
हालांकि सूबे में केवल 11,998 सक्रिय मामले हैं.
यानी एक लाख 44 हजार लोग इस महामारी से ऊबर चुके हैं.
दिल्ली में अब तक कोरोना ने 4330 लोगों की जान ली है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें