Gujarat Exclusive > गुजरात > पीएम मोदी ने शेयर किया बारिश में नहाते मोढ़ेरा के सूर्य मंदिर का मनोरम वीडियो

पीएम मोदी ने शेयर किया बारिश में नहाते मोढ़ेरा के सूर्य मंदिर का मनोरम वीडियो

0
704

बारिश से पूरे गुजरात में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है लेकिन इस दौरान कुछ मनोरम नजारे भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसे ही मनोरम दृश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोढ़ेरा में स्थित एतिहासिक विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का शेयर किया है.

इस वीडियो में भारी बारिश के बीच मोढेरा के सूर्य मंदिर का अद्भुत और विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए पीएम ने लिखा है, “बारिश के बीच मोढ़ेरा के सूर्य मंदिर का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला.”

 

यह भी पढ़ें: सोनिया के साथ बैठक में बोलीं ममता, ‘NEET-JEE परीक्षा कराना सुरक्षित नहीं, SC चलते हैं’

वीडियो में दिख रहा है कि सूर्य मंदिर के आसपास क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है.
इस दौरान बारिश का पानी सीढ़ियों से होते हुए नीचे सूर्यकुंड में आ रहा है.
दूध जैसे सफेद पानी की धारा का गिरना बेहद मनोरम लग रहा है.

सूर्य मंदिर की अपनी खासियत

मोढ़ेरा स्थित सूर्य मंदिर की स्थापना 11वीं सदी में हुई थी.
करीब 800 साल पुराने इस मंदिर के निर्माण में जुड़ाई के लिए कहीं भी चुने का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

सूर्य मंदिर को कुछ इस तरह बनाया गया है कि सूर्योदय होने पर पहली किरण सीधे मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचती है.
हर साल संक्रांति के अवसर पर भक्त यहां से सूर्य के दर्शन करते हैं और यहां बने सूर्यकुंड के पानी से स्नान भी करते हैं.
मंदिर के सभामंडप में कुल 52 स्तंभ हैं.
इन स्तंभों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें और रामायण-महाभारत के प्रसंग को उकेरे गए हैं.
इस सभामंडप के आगे एक बड़ा कुंड बना हुआ है. ये सूर्यकुंड या रामकुंड के नाम से जाना जाता है.

गुजरात में भारी बारिश

मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से गुजरात में काफी बारिश हुई है और इससे जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की जानें भी गई हैं.
गुजरात के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई नदियां उफान पर हैं. कई जिलो में हालात खराब हैं.

गुजरात में भारी बारिश के कारण संबंधित विभिन्न घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं लगभग 1,400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
उन्होंने बताया कि दिन में बारिश में कमी आई.
गुजरात में अब तक वार्षिक औसत की 106.78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-canceled-suspension-of-ahmed/