Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में आए सूरत भाजपा विधायक हर्ष संघवी, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए सूरत भाजपा विधायक हर्ष संघवी, ट्वीट कर दी जानकारी

0
1329
  • गुजरात में बढ़ा कोरोना का आतंक
    कोरोना की चपेट में आए सूरत भाजपा विधायक हर्ष संघवी
    गुजरात के 15 से ज्यादा विधायक हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

सूरत: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में अक्सर नए मामलों के संख्या में उतार-चढ़ाव दिखाई देता है.

गुजरात में आम आदमियों के साथ ही साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वालों के साथ ही साथ राजनीतिक नेता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा के एक और विधायक हर्ष संघवी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सूरत के भाजपा विधायक हर्ष संघवी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

कोरोना की चपेट में गुजरात के 15 से ज्यादा विधायक

आपको बता दें कि अब तक राज्य के 15 से ज्यादा विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना की चपेट में आने वाले कई विधायक कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है.

वहीं कई विधायकों का आज भी इलाज जारी है. कोरोना की चपेट में आने के बाद हर्ष संघवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, पहली बार दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा नए मामले

ज्यादातर विधायक कोरोना को दे चुके हैं मात

इससे पहले पेटलाद के कांग्रेसी विधायक और वरिष्ठ नेता निरंजन पटेल के साथ ही साथ इमरान खेडावाला, चिराग कालरिया, गेनीबेन ठाकोर और कांति खराड़ी के साथ ही साथ किशोर सिंह चौहान, जगदीश पंचाल, बलराम थवानी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना की चपेट में आने वाले ज्यादातर विधायकों ने कोरोना को मात दे दिया है.

लेकिन अभी भी कोरोना की चपेट में आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी का इलाज चल रहा है.

#surat-corona-bjp-news

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण की गति देश के अन्य कई राज्यों के मुकाबले धीमी है. लेकिन फिर भी राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.

आलम ये है कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है. बुधवार शाम को गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 1,197 नए मामले सामने आए.

इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 90,193 हो गई है. वहीं आज राज्य में 17 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई.

प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब 2,947 तक पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-positive-old-man-commits-suicide/