Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुजरात में कोरोना के 1190 नए मामले, 24 घंटे में 17 ने गंवाई जान

गुजरात में कोरोना के 1190 नए मामले, 24 घंटे में 17 ने गंवाई जान

0
745

Corona Update: देश के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिलहाल गुजरात में कोरोना के नए मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राज्य में आज कोरोना वायरस के 1190 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 91,329 हो गई है.
वहीं आज राज्य में 17 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई.
इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,964 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2020-21 में GST संग्रह में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी

वर्तमान में राज्य में 14,864 सक्रिय मामले हैं, जबकि 73,501 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी जा चुकी है. आज राज्य में कुल 1193 मरीज ठीक हुए.
राज्य में 91 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि कुल सक्रिय मामलों में से 14,773 लोगों की हालत स्थिर है.

प्रदेश में आज कुल 76,227 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 20,45,951 टेस्ट किए गए हैं.

सूरत में सर्वाधिक मामले

सूरत में एकबार फिर कोरोना के सर्वाधिक नए मामले मिले हैं.
ताजा आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 169 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 143, सूरत और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 89-89, जामनगर कॉर्पोरेशन में 79, राजकोट कॉर्पोरेशन में 66, वड़ोदरा में 34, अमरेली, भावनगर कॉर्पोरेशन और राजकोट में 30-30, पंचमहल में 28, कच्छ में 27 मोरबी में 24, भरूच, भावनगर और मेहसाणा में 21-21, अहमदाबाद और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 20-20, दाहोद में 19, बनासकांठा, देवभूमि द्वारका और गिर सोमनाथ में 17-17, पाटन में 16 मामले सामने आए हैं.

राज्य में आज कुल 17 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई.
इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 3-3, राजकोट कॉर्पोरेशन और  सूरत 2-2, अमरेली, आनंद, कच्छ, पाटन, राजकोट, वडोदरा कॉर्पोरेशन और वलसाड में एक-एक लोगों की मौत हो गई.

देश में आज आए सर्वाधिक नए मामले

उधर देश में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. देश में पहली बार 75 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं.

इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख के पार पहुंच गई है.

देश में इससे पहले 22 अगस्त को रिकॉर्डतोड़ 70 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन आज कोरोना के बढ़ते आतंक ने अपने उस पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 75 हजार 760 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस दौरान एक हजार 32 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार

नए ताजा आकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई है. वहीं
इस वायरस की वजह से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हजार के पार पहुंच गई है.

कुल 25 लाख 23 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

अगर एक्टिव मामलों की संख्या की बात की जाए तो 7 लाख 25 हजार पार पहुंच गई है.

बीते कुछ दिनों में देश में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 75,760 नए मरीज सामने आए.
वहीं इस दौरान कोरोना से सबसे प्रभावित देशों की लिस्ट में शामिल अमेरिका में 44 हजार के करीब और ब्राजील में 48 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए.

भारत में जिस तरीके से कोरोना बीते कुछ दिनों से बेकाबू हो रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत जल्द ही अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ देगा.

उधर कोरोना की वैक्सीन को लेकर दुनिया भर में होड़ मची हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 170 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन पर दुनिया भर में काम चल रहा है.
इसमें से भारत की भी दो कोरोना वैक्सीन शामिल हैं जो फिलहाल मानव परिक्षण के अलग-अलग दौर में हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-positive-old-man-commits-suicide/