Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तहर हुए स्वस्थ, 12 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तहर हुए स्वस्थ, 12 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी

0
1009
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से मिली छुट्टी Amit shah news
  • हल्के बुखार और सांस लेने में दिक्कत की वजह से हुए थे भर्ती
  • कोरोना को मात देने में शाह हुए थे कामयाब 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 12 दिन बाद AIIMS से छुट्टी दे दिया गया. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद आज सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

कोरोना को मात देने के बाद शाह घर पर ही आईसोलेट थे लेकिन 18 अगस्त को बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हे एक बार फिर से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

12 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी Amit shah news

हल्के बुखार और सांस लेने में होने वाली दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती शाह की देखभाल एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली टीम कर रही थी.

लंबे इलाज के बाद आज 12 वें दिन उन्हे अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया गया.

शाह को अस्पताल से छुट्टी देने की जानकारी अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान की ओर से आज सुबह दी गई.

कोरोना की चपेट में आने के शाह को अस्पताल में किया गया था भर्ती Amit shah news

कोरोना संक्रमित होने के बाद अमित शाह के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लंबे इलाज के बाद अमित शाह कोरोना को मात देने में कामयाब हुए थे.

जिसके बाद उन्हे कुछ दिनों तक घर में आईसोलेट रहने को कहा गया था. लेकिन इस दौरान 18 अगस्त की देर रात को अमित शाह को हल्के बुखार और सांस लेने में होने वाली दिक्कत की वजह से उन्हें एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्हें एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया था. एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो कि नेगेटिव आई थी.

यह भी पढ़ें: गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1272 कोरोना के नए मामले, 17 की मौत

2 अगस्त को हुए थे कोरोना संक्रमित

इसी महीने दो अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी.

उऩ्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.’ Amit shah news

उसके बाद वह डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में चले गए थे लेकिन कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं की वजह से 18 अगस्त को वह एम्स में भर्ती हुए थे.

अस्पताल से ही वह मंत्रालय का कामकाज भी कर रहे थे. इसके बाद से शाह अस्पताल से ही कामकाज कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sea-plane-news-ahmedabad-and-kevadia/