एक अगस्त के मुकाबले एक सितंबर को देश में कोरोना (Covid-19) के मुकाबले कम दर्ज किए गए लेकिन गुजरात की कहानी कुछ अलग ही नजर आ रही है. आज गुजरात में कोरोना वायरस (Covid-19) के सबसे ज्यादा 1,310 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 97,745 हो गई है.
वहीं प्रदेश में कोरोना (Covid-19) से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 14 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी.
अब तक राज्य में कोरोना के कारण 3,036 लोगों की मौत हो चुकी है.
तेजी से बढ़ रहे सक्रिय मामले
लगातार नए मामले आने के कारण राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कुछ दिन पहले तक 14 हजार के करीब सक्रिय मामले थे लेकिन अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार के करीब पहुंच चुकी है. वर्तमान में राज्य में 15,796 सक्रिय मामले हैं.
हालांकि राज्य में कोरोना (Covid-19) को मात देने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक 78,913 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
सक्रिय मामलों में से राज्य में 92 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 15,704 लोगों की हालत स्थिर है.
आज राज्य में कुल 1,131 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: गुजरात में भारी बारिश की वजह से ST बस के कई रूट को किया गया बंद
आज राज्य में 78,070 कोरोना(Covid-19) टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 24,09,906 टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 80.73 फीसदी है.
नए मामलों में कौन आगे
राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. ऐसे में लगातार नए मामलों की संख्या बढ़ रही है जिसमें सूरत सबसे आगे नजर आ रहा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, सूरत सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 174 नए मामले मिले हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 145, सूरत में 114, जामनगर कॉर्पोरेशन में 97, राजकोट कॉर्पोरेशन में 89, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 85, भावनगर कॉर्पोरेशन और पंचमहल में 37-37, राजकोट और वडोदरा में 36-36, अमरेली में 31, मेहसाणा और पाटन में 30-30 नए मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा राज्य की राजधानी गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 19 मामले दर्ज किए गए हैं.
उधर राज्य में मरने वालों की संख्या भी लगातार चिंता बढ़ा रही है. आज प्रदेश में कुल 14 लोगों की मौत कोरोना(Covid-19) के कारण हुई. इसमें से सर्वाधिक मौतें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत में हुईं जहां 4-4 लोगों ने दम तोड़ा.
इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि गिर सोमनाथ, जामनगर कॉर्पोरेशन, वडोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
देश में कोरोना का हाल
अगस्त महीने की शुरूआत से लेकर खत्म होने तक हर दिन कोरोना का कोहराम देश में देखने को मिला. लेकिन सितंबर की पहली तारीख को ही कोरोना (Covid-19) संक्रमित नए मामलों की संख्या में बड़ी कमी देखने को मिली.
जहां 31 अगस्त को 78 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. वहीं सितंबर की पहली तारीख को कोरोना (Covid-19) के नए मामले 70 हजार के करीब दर्ज हुए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 69,921 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 819 लोगों की जान चली गई है.
इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,91,167 हो गई है.
वहीं इस वायरस की वजह से आज दर्ज की गई मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या 65,288 हो गई है.
इसमें से 7,85,996 एक्टिव मामले है. वहीं 28,39,883 लोग कोरोना (Covid-19) को मात देने में कामयाब हुए हैं.
देश के कुछ राज्य में कोरोना के मामले अभी भी पूरी रफ्तार से बढ़ रहे हैं जबकि कुछ राज्यों में हालात अब बेहतर हो रहे हैं.