Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिलीप कुमार के एक और भाई की मौत, कोरोना की वजह से 2 भाईयों को खोया

दिलीप कुमार के एक और भाई की मौत, कोरोना की वजह से 2 भाईयों को खोया

0
641
  • देश में बढ़ा कोरोना का कहर
  • दिलीप कुमार के एक और भाई की कोरोना की वजह से मौत
  • कोरोना की चपेट में आने के बाद से चल रहा था इलाज

कोरोना संकटकाल में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के परिवार को 13 दिन बाद एक और बड़ा झटका लगा है. 13 दिन पहले अभिनेता दिलीप कुमार के भाई असलम खान की 88 साल की उम्र में निधन हो गया था.

अब ऐसे में जानकारी आ रही है कि उनके एक अन्य भाई एहसान खान की मौत हो गई है.

कोरोना की चपेट में आने के बाद एहसान खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कल रात उनका निधन हो गया.

दिलीप कुमार के अकाउंटट से दी गई जानकारी

अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा गया “दिलीप साब के छोटे भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया.

इससे पहले छोटे भाई असलम का भी निधन हो गया था. हम ईश्वर से हैं और उसी के पास हम लौटते हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.”

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

दिलीप कुमार के दोनों भाई हुए थे कोरोना के शिकार

उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे.

इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो ने दोनों भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया था.

21 अगस्त को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के एक और छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया था. उस दौरान ही जानकारी सामने आई थी कि एहसान खान की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्हे अस्पताल में वेंटिलेटर की सपोर्ट पर रखा गया है.

कोरोना सहित कई अन्य बीमारियों से थे पीड़ित

लेकिन आज 92 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली.

एहसान खान का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले एहसान खान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे.

कोरोना के अलावा वह दिल की बीमारी, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियों से भी पीड़ित थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-today-news/