Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना मरीज के साथ एंबुलेंस ड्राइवर ने किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

कोरोना मरीज के साथ एंबुलेंस ड्राइवर ने किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

0
2244
  • कोरोना मरीज के साथ एंबुलेंस ड्राइवर ने किया बलात्कार
  • कोविड केयर सेंटर में पीड़िता को पहुंचाने के बाद आरोपी हुआ था फरार
  • पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
  • पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर को किया गिरफ्तार

केरल के पथानामथिट्टा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. कोरोना की चपेट में आने वाली एक 19 साल की लड़की के साथ एंबुलेंस के ड्राइवर ने अस्पताल ले जाते वक्त बलात्कार किया.

उसके बाद पीड़िता को कोविड केयर सेंटर में उसे भेजकर मौके से फरार हो गया.

एंबुलेंस ड्राइवर ने किया बलात्कार

मिल रही जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में दो कोरोना मरीज थे. ड्राइवर ने पहले एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचा दिया. उसके बाद वह 19 वर्षीय पीड़िता को पंडालम के अस्पताल पहुंचाने के लिए रवाना हुआ.

लेकिन वह पीड़िता को अस्पताल नहीं ले गया बल्कि एक मैदान में ले गया और कोरोना पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.

कोविड केयर सेंटर पहुंचने के बाद पीड़िता ने अपने साथ होने वाली दरिंदगी की दी जानकारी

कोविड केयर सेंटर पहुंचने के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात की है. दुष्कर्म करने वाले आरोपी की उम्र 25 साल बताई जा रही है. मामला सामने आने के बाद आरोपी ड्राइवर को 108 एंबुलेंस सर्विस से निकाल दिया गया है.

फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: गुजरात NEP 2020 लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा: रुपाणी

देश में बढ़ा कोरोना का कहर

देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सितंबर की पहली तारीख को नए मामलों की संख्या में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई थी.

लेकिन उसके बाद से ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे है.

भारत में आज कोरोना की वजह से दो रिकॉर्ड दर्ज हुए पहला तो यह कि देश में पहली बार 90 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं.

दूसरा यह कि पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत अब ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

देश में संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में पहली बार रिकॉर्डतोड़ 90 हजार 633 कोरोना के नए मरीज बीते 24 घंटों में सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 1065 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

आज दर्ज होने वाले सर्वाधिक नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41लाख 13हजार के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kangana-ranaut-and-sanjay-raut-news/