Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार सातवें दिन कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मरीज मिले

गुजरात में लगातार सातवें दिन कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मरीज मिले

0
1215

गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नए मामलों ने चिंता बढ़ा रखी है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में 1300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. आज गुजरात (Gujarat) में लगातार सातवें दिन 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए. आज राज्य में कोरोना के 1330 मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 105,671 तक पहुंच गई है.

वहीं गुजरात (Gujarat) में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा. आज प्रदेश में कोरोना से 15 और लोगों की जान चली गई जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 3,123 तक पहुंच गया.

सक्रिय मामलों की बात करें तो राज्य में वर्तमान में 16514 सक्रिय मामले हैं.  वहीं अब तक कोरोना 86,034 लोगो कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. आज राज्य में कुल 1,276 रोगियों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. गुजरात (Gujarat) में कोरोना के कुल मामलों की रिकवरी रेट 81.42 प्रतिशत है.
राज्य में 89 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और कुल 16425 लोगों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर AMC ने शुरू किया कोरोना टेस्ट, मिले 26 पॉजिटिव मामले

वहीं गुजरात (Gujarat) में आज 72690 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 28,53,371 टेस्ट हो चुके हैं.

नए मामलों में सूरत आगे

सूरत और अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि राजकोट में भी नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में 175, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 149, सूरत में 111, राजकोट कॉर्पोरेशन में 96, जामनगर कॉर्पोरेशन में 94, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 91, राजकोट में 52, वडोदरा में 37, कच्छ और सुरेंद्रनगर में 35-35, भावनगर कॉर्पोरेशन में 31, पंचमहल में 30, मोरबी में 27, अमरेली में 24, अहमदाबाद में 23 , मेहसाणा में 22 जबकि भरूच और गांधीनगर में 20-20 नए संक्रमित मिले हैं.

आज गुजरात (Gujarat) में 15 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. इनमें से सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, सूरत में 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं अमरेली, बनासकांठा, भावनगर, राजकोट कॉर्पोरेशन, वड़ोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मिले 26 केस

गुजरात (Gujarat) में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहर में प्रवेश करने से पहले प्रवासी मजदूरों का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रैपिड टेस्ट किया जा रहा है.

अहमदाबाद नगर निगम की टीम रेलवे स्टेशन पंडाल लगाकर कोरोना का टेस्ट करने का काम शुरू किया है. आज रेलवे स्टेशन पर 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में भी कोरोना की तीन वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) पर ट्रायल चल रहा है. इस बीच देश में आज दूसरे दिन भी रिकॉर्डतोड़ 90 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में एक बार फिर से रिकॉर्ड 90,802 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,016 लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 4 हजार हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से 71 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में बढ़ते कोरोना के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत अब ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

वहीं पहले पायदान पर मौजूद अमेरिका के मुकाबले हर दिन दोगुना से तीनगुना ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 82 हजार हो गई है.

वहीं अबतक 32 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें