Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नहीं रहे बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद, AIIMS में निधन

नहीं रहे बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद, AIIMS में निधन

0
918
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद का निधन
  • दिल्ली के एम्स पर करवा रहे थे इलाज
  • कुछ दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल से दिया था इस्तीफा
  • पीएम मोदी सहति लालू प्रसाद यादव ने व्यक्त किया दुख 

कोरोना की चपेट में आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद को पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना को मात देने के बाद उन्हे पोस्ट कोविड इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

लेकिन फेफड़े में संक्रमण बढ़ने की वजह से उन्हे बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा जा रहा था. लेकिन रविवार को एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया.

दिल्ली स्थित एम्स में ली अंतिम सांस

उनके निधन की जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

लालू प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.

 

कुछ दिन पहले पार्टी से दिया था इस्तीफा

10 सितंबर को उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल से सीधा रांची रिम्स अस्पताल के पते पर पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को खत लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी.

उन्होंने यह खत खुद अपने हाथों से लिखा था.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता रघुवंश ने दिया इस्तीफा

खत लिखकर इस्तीफे की दी जानकारी

लालू प्रसाद के नाम अपने हाथों से लिखे खत में उन्होंने उल्लेख किया जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद मैं 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा. लेकिन अब नहीं.

पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं और आमजनों ने बहुत स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें.

इससे पहले दिया था पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने पहले पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद को सजा मिलने के बाद जिस तरीके से उनके बेटे तेजस्वी पार्टी को संभाल रहे हैं. उससे वह नाराज चल रहे थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-violence-sitaram-yechury-news/