Gujarat Exclusive > यूथ > रवि किशन ने लोकसाभा में उठाया ड्रग्स का मुद्दा, कहा-बढ़ रही है नशीले पदार्थों की तस्करी

रवि किशन ने लोकसाभा में उठाया ड्रग्स का मुद्दा, कहा-बढ़ रही है नशीले पदार्थों की तस्करी

0
922
  • कोरोना महामारी के बीच मानसून सत्र का हुआ आगाज
  • भाजपा सांसद रवि किशन ने सदन में उठाया ड्रग्स का मुद्दा
  • फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा
  • पेड़ोसी देश से ड्रग्स की भारी मात्रा में की जा रही है तस्करी

कोरोना महामारी के बीच आज से संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हो गया है. विपक्ष जहां देश में बढ़ते कोरोना का कहर, चीन के साथ सीमा पर जारी तकरार और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है.

वहीं गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने ड्रग्स का मुद्दा लोकसभा में उठाया.

उन्होंने कहा कि आज देश में नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है. जिससे देश का युवा बर्बाद हो रहा है.

रवि किशन ने सदन में उठाया ड्रग्स का मुद्दा

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने लोकसभा की कार्यवाही में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

एनसीबी की कार्रवाई की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों को इस मामले में पकड़ा भी गया है.

लेकिन मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ें.

यह भी पढ़ें: सदन की कार्यवाही से प्रश्नकाल को स्थगित करना लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश: अधीर रंजन चौधरी

पेड़ोसी देश से ड्रग्स की भारी मात्रा में की जा रही है तस्करी

सदन में ड्रग्स के मामले को उठाते हुए रवि किशन ने कहा पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से हर साल बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है.

नेपाल और पंजाब के रास्ते देश में ड्रग्स को लाया जाता है. मैं केंद्र से अनुरोध करता हूं कि ऐसे में मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पड़ोसी देशों की इस साजिश का अंत किया जाए.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है. सीबीआई और एनसीबी की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आया था.

जिसके बाद एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले की जैसे-जैसे गहराई से जांच की जा रही है कोई ना कोई नया नाम जुड़ता ही जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rhea-chakraborty-news-3/