Gujarat Exclusive > यूथ > बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर मचे संग्राम के बीच, रवि किशन ने कहा बचा लो देश की जवानी

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर मचे संग्राम के बीच, रवि किशन ने कहा बचा लो देश की जवानी

0
1188
  • बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन का मामला सदन में गूंजा
  • रवि किशन के बयान पर हमलावर हुई जया बच्चन
  • रवि किशन ने शायराना अंदाज में दिया जवाब
  • कहा- अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की तल बढ़ने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है.

अभिनेता से नेता बने भाजपा के सांसद रवि किशन के इस बयान की चौतरफा आलोचना की जा रही है.

सदन के पहले दिन के इस बयान पर दूसरे दिन पलटवार करते हुए दिग्गज अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर रहे हैं.

अलोचना करने वालों को रवि किशन ने दिया शायराना अंदाज में जवाब

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार बॉलीवुड के साथ ड्रग्स का कनेक्शन जुड़ रहा है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि सिर्फ चंद लोगों की वजह से पूरे बॉलीवुड को बदनाम नहीं किया जा सकता.

भाजपा सांसद रवि किशन और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बीच जारी जुबानी बयानबाजी के बाद आज एक बार फिर से रवि किशन ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर देश की जवानी को ड्रग्स से बचाने की अपील की है.

 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा “रोक दो नशे के दरिया में, बहते हुए पानी को. अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को. वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा. नशे की लत से तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा.

एक अन्य ट्वीट में बढ़ते ड्रग्स के लत पर जताई चिंता

इस मामले को लेकर उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कविता के अंदाज में लिखा “नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान? चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान.

बालीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय. सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय. वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप. मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप.”

यह भी पढ़ें: रवि किशन पर भड़की सपा सांसद जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाया उसी में छेद किया

गौरतलब है कि अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने लोकसभा की कार्यवाही में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

रवि किशन ने कहा पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से हर साल बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है.

नेपाल और पंजाब के रास्ते देश में ड्रग्स को लाया जाता है. मैं केंद्र से अनुरोध करता हूं कि ऐसे में मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पड़ोसी देशों की इस साजिश का अंत किया जाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kangana-attacker-news-on-jaya-bachchan/