Gujarat Exclusive > राजनीति > सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! मैं एक क्षत्राणी हूं: कंगना रनौत

सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! मैं एक क्षत्राणी हूं: कंगना रनौत

0
789
  • कंगना रनौत ने अलोचकों पर बोला जमकर हमला
  • ट्वीट कर कहा मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं
  • जया पर कंगना ने बोला था हमला जिसके बाद की जा रही है चौतरफा आलोचना

दिग्गज अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन की आलोचना करने वाले कंगना रनौत की चौतरफा आलोचना की जा रही है.

इस बीच कंगना ने साफ कर दिया है कि वह किसी के सामने सर नहीं झुकाने वाली है.

उन्होंने कल बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जया किस थाली की बात कर रही है जहां हीरो के साथ सोने के बाद ही रोल मिलता है.

ट्वीट कर कंगना ने बोला हमला

चौतरफा आरोप में घिरने के बावजूद भी कंगना ने आज ट्वीट कर लिखा “मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी.

मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद.” 

 

यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर कंगना का आरोप, कहा- हीरो के साथ सोने के बाद…

कंगना रनौत ने ट्वीट कर जया बच्चन पर किया पलटवार

जया के इस आरोप के बाद रवि किशन ने आज शायराना अंदाज में ट्वीट कर देश की जवानी को ड्रग्स से बचाने की अपील की है.

वहीं इस मामले को लेकर कंगना रनौत ने जया बच्चन पर जमकर हमला बोला है उन्होंने ट्वीट कर लिखा “कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने?

एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद. मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया.

थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई. यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं.”

इससे पहले कल कंगना रनौत ने ट्वीट कर जया बच्चन पर हमला बोलते हुए लिखा था कि “जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता.

ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण किया गया होता. क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/news-discussed-on-corona-in-rajya-sabha/