Gujarat Exclusive > यूथ > ड्रग्स मामला में नाम सामने आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची अभिनेत्री रकुलप्रीत

ड्रग्स मामला में नाम सामने आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची अभिनेत्री रकुलप्रीत

0
710
  • रिया की गिरफ्तारी के बाद 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम का खुलासा
  • तीन नाम सार्वजनिक होने के बाद रकुलप्रीत पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट
  • उनके खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग
  • कोर्ट ने प्रसारण मंत्रालय के साथ अन्य को जारी किया नोटिस

सुशांत मामले में एनसीबी की गिरफ्त में आई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान 25 बॉलीवुड सेलेब्स का नाम सामने आया था.

इनमें से एक नाम रकुलप्रीत और दूसरा नाम सारा अली खान का सार्वजिनक हुआ था.

नाम सामने आने पर रकुलप्रीत सिंह दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उनके खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है.

उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनके खिलाफ चल रहे मीडिया कवरेज पर रोक लगाया जाए.

याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने जारी किया नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट के ने अभिनेत्री रकुलप्रीत की याचिका पर आज सुनवाई करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, प्रसार भारती और भारतीय प्रेस परिषद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

अभिनेत्री रकुलप्रीत ने अपनी याचिका में कहा कि शूटिंग के दौरान पता चला कि रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में उनका और सारा अली खान का नाम लिया है.

इसके बाद से मीडिया में उनको लेकर कई तरह की गलत खबरें चलाई जा रही है जिससे मेरी छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बचाव में उतरी जया बच्चन, शिवसेना खुश की जमकर तारीफ

रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के बाद किया था कई चौंकाने वाला खुलाफा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर उन्हे पूछचाछ किया था.

एनसीबी के पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है.

रिया से पूछताछ में नाम सामने आने के बाद एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि अभी तक जांच एजेंसी ने इन लोगों से पूछताछ के लिए समन नहीं भेजा है.

लोकसभा और राज्यसभा में उठ चुका है ड्रग्स का मुद्दा

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की तल बढ़ने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. अभिनेता से नेता बने भाजपा के सांसद रवि किशन के इस बयान की चौतरफा आलोचना की जा रही है.

सदन के पहले दिन के इस बयान पर दूसरे दिन पलटवार करते हुए दिग्गज अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/news-discussed-on-corona-in-rajya-sabha/