Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राज्यसभा में कृषि बिल पास, PM मोदी ने कहा-आज कृषि इतिहास का सबसे बड़ा दिन

राज्यसभा में कृषि बिल पास, PM मोदी ने कहा-आज कृषि इतिहास का सबसे बड़ा दिन

0
1404
  • राज्यसभा में लंबे चर्चा के बाद पास हुआ कृषि बिल
  • कृषि बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने किया खुशी का इजहार
  • कहा- MSP की व्यवस्था रहेगी जारी रहेगी

किसानों के विरोध और विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्र की मोदी सरकार राज्यसभा में कृषि संबंधी दो विधेयकों को पास कराने में कामयाब रही.

आज सुबह राज्यसभा के पटल पर इस बिल को चर्चा के लिए रखा गया था. बिल पर चर्चा करते हुए जहां इसे ऐतिहासिक और किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव वाला बिल बता रही है.

वहीं विपक्ष इस बिल के जरिये किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने वाला बता रही है.

बिल पास होने के बाद पीएम ने किया खुशी का इजहार

राज्यसभा में कई घंटों के लंबे चर्चा के बाद पास होने वाले कृषि बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी का इजहार करते हुए इसे कृषि इतिहास का बड़ा दिन बताते हुए कहा कि इस बिल से कृषि क्षेत्र में कई परिवर्तन होंगे.

इतना ही नहीं इससे करोड़ों किसान सशक्त भी बनेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों के पास जल्द टेक्नॉलजी पहुंचेगी. इससे सिर्फ उपज बल्कि बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे.

ट्वीट कर लिखा MSP की व्यवस्था जारी रहेगी

बिल राज्यसभा में पास होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा “मैं पहले भी कहा चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं: MSP की व्यवस्था जारी रहेगी. सरकारी खरीद जारी रहेगी.

हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं. हम अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे.”

 

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयक पर राहुल गांधी का तंज, मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रहे

किसानों का बिल के खिलाफ जारी है विरोध

लोकसभा में कृषि अध्यादेश पास होने के बाद से ही हरियाणा और पंजाब के किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार हरियाणा में कृषि अध्यादेश के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा ने आज प्रदेश भर में तीन घंटे रोड जाम आंदोलन का आह्वान किया है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए 17 किसान यूनियनों का उन्हें समर्थन प्राप्त है.

MSP की व्यवस्था पर राहुल गांधी उठा चुके हैं सवाल

राज्यसभा में कृषि से जुड़े तीन अहम विधेयकों पर चर्चा चल रही है. वहीं इस बिल पर देश में राजनीति गरमा गई है. किसान इस बिल के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं.

वहीं सरकार इस बिल को लेकर अपना तर्क दे रही है और इस बिल को लागू करने से देश के किसानों को फायदा होने का दावा कर रही है.

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमएसपी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-ib-corona-news/