Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, सांसदों के निलंबन को बनाया मुद्दा

राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, सांसदों के निलंबन को बनाया मुद्दा

0
603
  • लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ कृषि बिल
  • बिल पास होने के बाद देश में तेज हुई सियासत
  • सांसदों को निलंबन पर भड़के राहुल गांधी
  • लोकतांत्रिक भारत की आवाद को बंद करने का लगाया आरोप

किसानों के विरोध के बीच लोकसभा और राज्यसभा में कृषि बिल पास हो चुका है. कृषि बिल पास होने के बाद सियासत तेज हो गई है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकतांत्रिक भारत की आवाद को बंद करना जारी है.

ममता के बाद राहुल गांधी ने बोला हमला

सांसदों के निलंबन पर तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए ट्वीट किया “लोकतांत्रिक भारत की आवाद को बंद करना जारी है.

शुरू में इसे शांत किया गया और अब किसान बिल का विरोध करने वाले सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस सर्वज्ञ सरकार के अंतहीन अहंकार ने पूरे देश के लिए आर्थिक संकट ला दिया है.”

 

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयक पर राहुल गांधी का तंज, मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रहे

रविवार को राज्यसभा में पेश होने वाले कृषि बिल पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. विपक्षी दल के 8 सदस्यों को आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सस्पेंड कर दिया गया.

सभापति वैंकेया नायडू के इस कार्रवाई पर हंगामे करने वाले सांसदों को पहले एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया.

लेकिन इस कड़ी कार्रवाई के खिलाफ सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके सभापति ने 8 सांसदों को पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है.

इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला था हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा “जो किसान धरती से सोना उगाता है.

मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला. उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-accuses-bjp-of-news/