Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख पार, 85362 नए मामले मिले

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख पार, 85362 नए मामले मिले

0
568

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)  का आतंक अपनी चरम की ओर बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते मामलों के कारण देश में कोरोना (Coronavirus)  संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार पहुंच गई है स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में 1,089 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 93,379 हो गई. पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. 9,60,969 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है.

25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: छात्रों के हित में GSEB का बड़ा फैसला, घर बैठे मिलेगा मार्कशीट

मृत्यु दर में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि 50 लाख से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बीच देश ने स्वास्थ सेवाओं के चलते मृत्यु दर ‘न्यूनतम’ और स्वस्थ होने की दर ‘अधिकतम’ बनाए रखने में काफी दक्षता दिखाई है.

उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 (Coronavirus) मरीजों के ठीक होने की लगातार बढ़ रही दर और मृत्यु दर में कमी ने सभी राज्यों द्वारा अपनायी जा रही निषिद्ध रणनीति की कामयाबी को साबित किया है. हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हमने अपनी परीक्षण क्षमता को सफलतापूर्वक बढ़ाया है और आज यह देश भर में फैली 1,800 से अधिक प्रयोगशालाओं के साथ लगभग 15 लाख के उच्च स्तर तक पहुंच गया है.’’

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.25 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.88 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें