Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधासनभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

गुजरात विधासनभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

0
1877

चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा के आठ कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.

जिसकी वजह से राज्यसभा चुनाव में भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी.

इन सीटों पर होगा मतदान

गुजरात की जिन 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं उसमें अबडासा, लिंबडी, करजन, डांग, कपराडा, मोरबी, गढडा, धारी विधानसभा शामिल हैं.

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी विधायकों ने दिया था इस्तीफा

कपराडा से जीतू चौधरी, डांग से मंगल गावित, लिंबडी से सोमा पटेल, गढडा से प्रवीण मारू, धारी से जे वी काकड़िया, मोरबी से ब्रिजेश मेरजा, कपराडा से अक्षय पटेल और अबडासा से प्रद्युम्नसिंह जडेजा ने इस्तीफा दे दिया था.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयारी शुरू कर दी है.

नवसारी के सांसद सीआर पाटिल गुजरात के नए अध्यक्ष बनने से ठीक पहले आठ विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर रैली और सभा कर रहे हैं.

कांग्रेस भी कर रही तैयारी

कांग्रेस भी इन सीटों पर एक बार फिर से कांग्रेसी उम्मीदवारों को कामयाब बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. कांग्रेस जनसंपर्क अभियान का आगाज कर इन सीटों के मिजाज को समझने की कोशिश कर रही है.

जिस दिन बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ था उसी दिन माना जा रहा था कि गुजरात उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.

जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-by-election-news/