Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 86 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 1,181 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 86 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 1,181 की मौत

0
517
  • भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का आतंक
  • बीते 24 घंटों में 86 हजार से ज्यादा नए मामले और 11 सौ से ज्यादा लोगों की हुई मौत
  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 लाख के पार
  • एक्टिव मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 86 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

वहीं इस दौरान एक बार फिर से 11 सौ से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 लाख के पार पहुंच गई.

लेकिन इस बीच राहत की बात ये सामने आ रही है कि लगातार भारत में रिकवरी रेट में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

86 हजार से ज्यादा नए मामले और 11 सौ से ज्यादा लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 86 हजार 821 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं इस दौरान एक बार फिर से 1,181 लोगों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हजार के पार पहुंच गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामले के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख 15 हजार 585 हो गई है.

यह भी पढ़ें: अनलॉक-5 को लेकर जारी किया गया दिशा-निर्देश, जानिए किन सेक्टरों को मिली छूट

रिकवरी रेट में भारत पहले पायदान पर

देश में बढ़ते कोरोना आंतक के बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि पूरी दुनिया में भारत रिकवरी रेट में अव्वल पायदान पर पहुंच गया है.

इसीलिए देश में एक्टिव मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई जा रही है. इन दिनों भारत में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार 705 हो गई.

वहीं 52 लाख 73 हजार 201 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. एक्टिव मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना से ज्यादा हो गई है.

सितंबर का महीना बेहद बुरा

देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना कहर के बीच जो राहत की खबर सामने आ रही है वह यह है कि भारत में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

भारत में जहां एक तरफ पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट में भी भारत अव्वल नंबर पर है.

भारत में सितंबर महीने में अबतक दर्ज हुए कोरोना के मामलों में से 41 फीसदी नए मामले इसी महीने में दर्ज हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-5/