Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1351 नए मामले, मरने वालों की संख्या में कमी

गुजरात में कोरोना के 1351 नए मामले, मरने वालों की संख्या में कमी

0
700

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण की स्थिति का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. कभी कम तो कभी ज्यादा, यही है नए मामलों की कहानी. फिलहाल कोरोना संक्रमण से मौत की रफ्तार गुजरात में थोड़ी थमी हुई नजर आ रही है. आज राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1351 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,38,745 हो गई है.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) ने आज 10 और लोगों की जान ले ली. हालांकि पिछले कुछ दिनों की यह न्यूनतम संख्या रही लेकिन फिर भी राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3463 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: हाथरस केस में यूपी पुलिस का दावा- लड़की से नहीं हुआ गैंगरेप

फिलहाल राज्य में 16,717 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,18,565 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं. आज राज्य में कुल 1334 मरीज डिस्चार्ज हुए. वहीं गुजरात के विभिन्न अस्पतालों में 89 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 16,628 लोगों की हालत स्थिर है. वहीं आज 56,738 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक राज्य में 44,74,766 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) रिकवरी रेट 85.46 प्रतिशत पहुंच गई है.

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 की मौत

गुजरात में आज जिन 10 लोगों की मौत कोरोना के के कारण हुई है उनमें सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से है. इसके अलावा  सूरत कॉर्पोरेशन और सूरत में 2-2 लोगों की मौत हो गई जबकि पंचमहल, साबरकांठा और वडोदरा में एक-एक की मौत हुई.

सूरत-अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक मामले

यूं तो गुजरात के हर जिले से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन सूरत और अहमदाबाद से सर्वाधिक नए मामले देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार को सूरत कॉर्पोरेशन में 176, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 172, सूरत में 112, राजकोट कॉर्पोरेशन में 108, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 93, जामनगर कॉर्पोरेशन में 69, मेहसाणा में 48, राजकोट में 47, वड़ोदरा में 41, बनासकांठा में 34, अमरेली में 31, पाटन में 28, भावनगर कॉर्पोरेशन में 27, कच्छ में 26, पंचमहल में 24 मामले दर्ज किए गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें