Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलानिया ट्रंप भी संक्रमित

कोरोना की चपेट में आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलानिया ट्रंप भी संक्रमित

0
607
  • अमेरिका में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का आंतक
  • कोरोना की चपेट में आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना से संक्रमित
  • चुनाव से पहले राष्ट्रपति ट्रंप के लिए सामने आई बुरी खबर

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर सामने आई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना की चपटे में आ गए हैं.

एक दिन पहले उनकी निजी सलाहकार होप हिक्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था.

इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी ट्वीट कर खुद दी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा “आज रात मेरी और मेलानिया ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम तुरंत अपनी क्वारंटाइन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे. हम इसका मुकाबला साथ मिलकर करेंगे.”

यह भी पढ़ें: कोरोना से करीब 1 लाख की मौत, बीते 24 घंटों में 81 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

 

कोरोना की चपेट में आई थी निजी सलाहकार

गौरतलब है कोरोना संकट काल के बीच अगले महीने 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आयोजित होने वाला है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप वोटरों को लुभाने के लिए लगातार दौरा कर रहे थे.

ऐसे में कोरोना की चपेट में आने के बाद अब उनके चुनावी अभियान में बाधा पैदा हो सकती है. क्योंकि उनको 14 दिनों तक अब होम क्वरंटाइन में रहना होगा.

उनकी निजी सलाहकार होप हिक्स के की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की रात को खुद को क्वांरटाइन कर लिया था.

इसकी जानकारी भी उन्होंने ट्वीट कर दिया था. उन्होंने लिखा था “होप हिक्स जो बिना किसी ब्रेक के इतनी मेहनत कर रही हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

भयानक! प्रथम महिला और मैं कोरोना जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच हम अपने आपको क्वरंटाइन कर लिया है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-gandhi-jayanti-news/