Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 40 हजार पार, 1310 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 40 हजार पार, 1310 नए मामले

0
483

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार नए मामले इस कदर बढ़ रहे हैं कि अब गुजरात में संक्रमितों की संख्या एक लाख 40 हजार के पार पहुंच गई है. आज प्रदेश में कोरोना के कुल 1310 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही गुजरात में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,40,055 तक पहुंच गई है.

वहीं गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से होने वाली मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. कोरोना से आज 15 और लोगों की मौत हो गई. अब तक 3478 तक पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में गुजरात में 56,732 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 45,31,498 टेस्ट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में माताओं-बहनों के सम्मान को क्षति पहुंचाने वालों का समूल नाश सुनिश्चित: सीएम योगी

16 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले

वर्तमान में राज्य में 16762 सक्रिय मामले हैं, जबकि 119815 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1250 मरीज ठीक हुए. कुल सक्रिय मामलों में से फिलहाल वेंटिलेटर पर 84 रोगी हैं. वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में मौजूद कुल सक्रिय मामलों में से 16678 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है. राज्य में रिकवरी रेट 85.55 प्रतिशत है.

नए मामलों की स्थिति

कोरोना के कारण आज गुजरात (Gujarat Covid-19) में 15 और लोगों की मौत हो गई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 3, राजकोट कॉर्पोरेशन 2, सूरत कॉर्पोरेशन 2, वडोदरा कॉर्पोरेशन 2, बनासकांठा में 1, भावनगर कॉर्पोरेशन  में 1, गांधीनगर में 1, जामनगर में 1, राजकोट में 1 और सुरेंद्रनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

वहीं आज राज्य में आए कुल नए मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 177 नए मामले सामने आए. इसके अलावा  अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 173, सूरत में 101, राजकोट कॉर्पोरेशन में 106, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 87, जामनगर कॉर्पोरेशन में 64, राजकोट में 64, वडोदरा में 45, मेहसाणा में 42, भरूच में 32, कच्छ में 31, अमरेली में 31 और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 28 नए मामले सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें