Gujarat Exclusive > IPL 2020 > रेगिस्तान की कड़ी धूप में आज राजस्थान के सामने आरसीबी की कड़ी परीक्षा

रेगिस्तान की कड़ी धूप में आज राजस्थान के सामने आरसीबी की कड़ी परीक्षा

0
610

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए हालात कुछ ज्यादा बदले हुए नहीं हैं. ऐसे में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी को अपनी साख के साथ बहुत कुछ दाव पर लगानी होगा. बैंगलोर (RCB) और राजस्थान के बीच दोपहर होने वाले दिन के पहले मुकाबले में तेज धूप मुख्य चुनौती होगी.

आईपीएल 2020 में केवल दस दिन ही दो– दो मुकाबले होंगे जिसकी शुरुआत इस मैच से होगी. इससे बाकी टीमों को भी दिन में खेलने की चुनौतियों के बारे में जानने और समझने का मौका मिलेगा. शनिवार को अबु धाबी में दिन में होने वाले पहले मुकाबले में ओस नहीं, बल्कि तेज धूप मुख्य चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें: आईपीएल में रो‘हिट’ शो जारी, कोहली और रैना के क्लब में हुए शामिल

सैमसन और डिविलियर्स पर निगाहें

यूं तो इन दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धूरंधर हैं लेकिन आरसीबी (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और राजस्थान के संजू सैमसन अब तक अपनी टीमों के लिए खासे सफल साबित हुए हैं. ऐसे में इन दोनों पर खास नजर होगी. इसके अलावा आरसीबी (RCB) को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा युवा देवदत्त पडिक्कल से उम्मीदें होंगी.

हालांकि विराट का बल्ला अब तक इस सीजन में खामोश रहा है. वह अभी तक तीन मैचों में केवल 18 रन बना पाए हैं.

वहीं राजस्थान के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ भी अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं. उनके अलावा जोस बटलर से अच्छे प्रदर्शन की आशा होगी. गेंदबाजी में आरसीबी की सबसे बड़ी समस्या डेथ ओवर्स होंगे जहां उनके गेंदबाज खासे रन लुटा रहे हैं.

आंकड़े क्या कहते हैं?

राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी (RCB) दोनों ने अब तक तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है. आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 20 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. राजस्थान ने 10 और बेंगलुरु ने 8 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे.

दोनों टीमें-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.

राजस्थान रॉयल्स:जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें